21वीं पशुगणना को लेकर दिया प्रशिक्षण
एक सितंबर से शुरू होने वाली 21वीं पशुगणना के लिए अलीगंज में प्रशिक्षण दिया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत के निर्देशन में, प्रशिक्षण में पशु मैत्री और पैरावेट को घर-घर जाकर सही डाटा प्राप्त कर...
एक सितंबर से प्रारंभ होने वाली 21वीं पशुगणना को लेकर शनिवार को राजकीय पशु चिकित्सालय अलीगंज पर प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को राजकीय पशु चिकित्सालय अलीगंज पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज डा. रविकांत के निर्देशन में तहसील अलीगंज के समस्त पशु मैत्री, पैरावेट को पशु गणना से संबंधित प्रशिक्षण डा. गौरव तेवतिया ने दिया। बताया गया कि गणना करने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी घरों में जाकर सही डाटा प्राप्त कर पशु गणना के एप्लीकेशन पर फीड करेंगे। समय समय पर उच्च अधिकारी सत्यापन करेंगे। सुपरवाइजर गणनाकर्ता फीड किए गए डाटा की जांच एवं मौके पर सत्यापन के पश्चात ही डाटा उच्च लेवल को प्रेषित करेगे। प्रशिक्षण में डॉ गौरव गंगवार, डा. बीएन सिंह, डॉ नीरज गर्ग, डॉ सरनाम सिंह, डॉ. विनय पाल, डॉ. सुधीर सिंघल, डॉ. हेमेंद्रलाल, डॉ. विनय यादव, राजेंद्र बाबू शर्मा उपस्थित रहे।
समस्त पशु मैत्री, पैरावेट को पशु गणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि किस प्रकार घर-घर जाकर पशु गणना एप्लीकेशन पर डाटा अपलोड करना है।
डॉ. रविकांत, डिप्टी सीबीओ अलीगंज एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।