मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन से कटीं 15 बकरियां
Etah News - मारहरा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की दोपहर में करीब 15 बजे मारहरा रेलवे स्टेशन के पास मथुरा से कासंगज जा रही पैसेंजर ट्रैन से 15 बकरी कट कर मर गयी। मर
सोमवार की दोपहर में करीब 12 बजे मारहरा रेलवे स्टेशन के पास मथुरा से कासंगज जा रही पैसेंजर ट्रेन से 15 बकरी कट कर मर गयी। मरी हुई बकरियों को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मारहरा निवासी इस्लाम बकरी चराने अजमतगंज के पास रोज की भांति सोमवार को भी गया था। लेकिन दोपहर में आ रही पैसेंजर ट्रेन के सामने बकरीं पटरी से दूसरी तरफ भागने लगीं। ट्रेन की चपेट में आकर 15 बकरी कट कर मर गयी। मारहरा क्षेत्र के ज्यादातर लोग पशुओं को बरेली-मथुरा रेलवे लाइन पर चराने के लिए लेकर जाते है। जिससे आये दिन पशु तेज रफ्तार दौड़ने वाली ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। इससे ट्रेन हादसों की भी संभावना बनी रहती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी संबंधित अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।