Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTrain Accident Claims Lives of 15 Goats Near Marhara Railway Station

मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन से कटीं 15 बकरियां

Etah News - मारहरा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की दोपहर में करीब 15 बजे मारहरा रेलवे स्टेशन के पास मथुरा से कासंगज जा रही पैसेंजर ट्रैन से 15 बकरी कट कर मर गयी। मर

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 23 Dec 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

सोमवार की दोपहर में करीब 12 बजे मारहरा रेलवे स्टेशन के पास मथुरा से कासंगज जा रही पैसेंजर ट्रेन से 15 बकरी कट कर मर गयी। मरी हुई बकरियों को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मारहरा निवासी इस्लाम बकरी चराने अजमतगंज के पास रोज की भांति सोमवार को भी गया था। लेकिन दोपहर में आ रही पैसेंजर ट्रेन के सामने बकरीं पटरी से दूसरी तरफ भागने लगीं। ट्रेन की चपेट में आकर 15 बकरी कट कर मर गयी। मारहरा क्षेत्र के ज्यादातर लोग पशुओं को बरेली-मथुरा रेलवे लाइन पर चराने के लिए लेकर जाते है। जिससे आये दिन पशु तेज रफ्तार दौड़ने वाली ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। इससे ट्रेन हादसों की भी संभावना बनी रहती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी संबंधित अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें