मैक्स पिकअप की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत
कासगंज में सड़क दुर्घटनाओं की एक श्रृंखला में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इन्द्रपाल की मैक्स पिकअप से टक्कर के बाद मौत हो गई। एक अन्य घटना में बस चालक की लापरवाही से बस पलट गई, जिसमें...
मैक्स पिकअप की टक्कर से घायल युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। कासगंज थाना सिढपुरा के गांव नरहई निवासी इन्द्रपाल (48) पुत्र ठाकुरदास पांच नवंबर को पैदल जा रहे थे। थाना बागवाला के गांव ओनघाट के पास पहुंचे। वही पर मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। घायल का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान सोमवार शाम को युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पिलुआ में हुए हादसे में बस चालक पर लापरवाही की रिपोर्ट
दिल्ली के अमन बिहार निवासी श्यामेन्द्र सिंह ने थाना पिलुआ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार रात को हाइवे स्थित गांव गुलाबपुर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा चालक बलराज निवासी सुल्तानपुर बवाना दिल्ली की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सोमवार रात को हुए हादसे में 15 से अधिक बाराती घायल हुए थे। बारात दिल्ली से मैनपुरी की तरफ जा रही थी।
हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
पीड़ित आदित्य कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी मरहरी थाना बिछंवा जिला मैनपुरी ने तहरीर ने मंगलवार को तहरीर देते हुए बताया कि तीन नवंबर को कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा अलीगंज के अकबरपुर कोट मार्ग नगला विरियन के पास हुआ। बाइक पर बैठी पत्नी गंभीर घायल हो गई। पत्नी सावित्री का इलाज मैनपुरी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौान महिला की मौत हो गई। मामले में तहरीर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चलती बाइक से गिरकर युवक की मौत, कोहराम
आगरा रोड ईशन नदी से पहले मंगलवार शाम को चलती बाइक से युवक नीचे गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि ह्रदय गति रूकने से युवक की मौत हुई है। जानकारी पर घरवालें भी पहुंच गए। घरवालों ने शव की पहचान सतीश (30) पुत्र महावीर निवासी नगला सरनाम थाना अवागढ़ बताया है। शहर से गांव बाइक से लौट रहे थे। यही बाइक चला रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में युवक खुद ही बाइक से गिरे है। एसएचओ कोतवाली देहात अमित कुमार का कहना है कि बाइक से गिरकर युवक की मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।