Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाTragic Road Accident Claims Life of Newlywed Bride Just Days After Marriage

शादी के आठ दिन बाद मायके से ससुराल जा रही विवाहिता की सड़क हादसे में मौत

एक सप्ताह पूर्व देव उत्थान त्योहार पर शादी करने वाली 20 वर्षीय नवविवाहिता शिवानी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उसके पति और भाई घायल हुए हैं। शिवानी की शादी 12 नवंबर को हुई थी। वह अपने पति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 20 Nov 2024 06:40 PM
share Share

एक सप्ताह पूर्व देव उत्थान त्योहार पर परिणय सूत्र में बंधी नवविवाहिता सिर्फ आठ दिन की ही सुहागिन रह सकी। बुधवार को तड़के सुबह नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि हादसे में उसके पति और भाई घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली जलेसर के गांव सिमराऊ निवासी की 20 वर्षीया शिवानी की शादी 12 नवंबर को देव उत्थान के दिन गाजीपुर (दिल्ली) निवासी आशीष कुमार के साथ हुई थी। सोमवार को पति आशीष अपनी पत्नी शिवानी की पहली बार बुलाने के लिए ससुराल सिमराऊ आए थे। बुधवार सुबह करीब सवा पांच बजे शिवानी पति आशीष के साथ ससुराल जाने के लिए मायके से निकले थी। शिवानी का भाई वीरू उर्फ वीरेन्द्र पुत्र जयपाल सिंह निवासी सिमराऊ बाइक चला रहे थे। बहन शिवानी, बहनोई आशीष को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे।

बाइक सवार तीनों लोग जलेसर-हाथरस रोड स्थित गांव महानमई स्थित बम्बा के पास पहुंचे ही थे कि इसी समय मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर मैक्स पिकअप भी पलट गई। बाइक सवार भी गिर गए। हादसा होने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोग इनको कहीं ले जा पाते कि तब तक शिवानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल जीजा साले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मैक्स पिकअप चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गये। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

ड्यूटी जा रहे पीआरडी जवान की मौत, रातभर पड़ा रहा शव

जैथरा। थाना जैथरा के गांव सिकंदरपुर निवासी जबर सिंह (50) पुत्र डालचन्द्र पीआरडी जवान थे और पुलिस चौकी धुमरी पर तैनात थे। रात में ड्यूटी चल रही थी। मंगलवार शाम को ड्यूटी करने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि गांव परौली के पास पहुंचें तो वही पर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार जवान की मौत हो गई। बुधवार सुबह जब यह घर नहीं पहुंचे। घरवालों को चिंता हुई और पुलिस को सूचना दी। तलाश के दौरान रविवार सुबह जवान का शव गांव परौली के पास पड़ा मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें