Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाTragic Loss Father Dies of Heart Attack After Son s Cancer Death in Labheta Village

कैंसर की बीमार से पुत्र की मौत के वियोग में हार्ट अटैक से पिता की मौत

गांव लभेटा में कैंसर से पुत्र नेमसिंह की मृत्यु के बाद पिता रामगोपाल को दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी भी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 22 Nov 2024 10:19 PM
share Share

गांव लभेटा में कैंसर से पुत्र की मृत्यु होने के बाद वियोग में पिता की भी हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत होने से कोहराम मच गया है। शुक्रवार को देरशाम तक गमगीन माहौल में ग्रामवासियों ने पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार किया है। एक साथ पिता-पुत्र की मौत होने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। थाना बागवाला क्षेत्र के गांव लभेटा निवासी नेमसिंह (40)पुत्र रामगोपाल कैंसर से पीड़ित था। उसकी एक दिन पूर्व मौत हो गई। अभी उसका अंतिम संस्कार हो भी नहीं पाया था। वियोग में पिता रामगोपाल (70) की हालात बिगड गई। गुरुवार देरशाम को परिजनों ने रामगोपाल को मेडिकल कालेज की इमरजेंसी भर्ती कराया गया। जहां से हालत अत्यंत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

जहां उपचार के दौरान रामगोपाल की शुक्रवार को मौत हो गई। पुत्र नेमसिंह के बाद पिता रामगोपाल की मौत होने से परिवार के ऊपर ब्रजपात से हो गया। शुक्रवार को नेमसिंह और यशपाल के शवों का एक साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया है। इस घटना को लेकर अंतिम संस्कार में पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम थी। आसपास के गांव में पुत्र के बाद पिता की मौत की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य यशपाल शाक्य ने परिवार को दी सांत्वना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें