तहसीलदार का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन, मारहरा में शोक
Etah News - दरगाह खानकाह बरकातिया के सज्जादानशीं सैयद अमीन मियां के भतीजे सैयद मोहम्मद बरकात (29) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह ग्वालियर में तहसीलदार थे और उर्स में शामिल होने आए थे। मंगलवार को उनकी...
दरगाह खानकाह बरकातिया के सज्जादानशीं सैयद अमीन मियां के भतीजे का दिल का दौड़ा पड़ने निधन हो गया। वह ग्वालियर में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। दो दिन पहले मारहरा में हुए उर्स में शामिल होने के लिए आए थे। उनके निधन से क्षेत्र भर शोक का माहौल है। दरगाह खानकाह के सज्जादा नशीन के भतीजे सैयद मोहम्म्द बरकात (29) पुत्र अफजल मियां (आईपीएस) के बेटे मारहरा में लगे उर्स में शामिल होने के लिए आए थे। उर्स समापन के बाद वह अलीगढ़ चले गए। मंगलवार की देर शाम हार्ट अटैक पडने से तबियत बिगड गयी। इहें अलीगढ़ मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। बुधवार की सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर की सूचना सुनते ही कस्बा में मातम की छा गया। बुधवार को उनका शव दरगाह खानकाह पर लाया गया जहां देर शाम सुपर्द ए खाक किए गए। वह अभी ग्वालियर के मुरार में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। करीब एक वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।