Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Death of Police Inspector Hemant Kumar Verma Sparks Mourning in Etah

थाना मिरहची में तैनात दरोगा की इलाज के दौरान आगरा में मौत

Etah News - एटा के थाना मिरहची में तैनात दरोगा हेमंत कुमार वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी ने अस्पताल जाकर परिवार को ढांढस बंधाया और भविष्य में मदद का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 28 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
थाना मिरहची में तैनात दरोगा की इलाज के दौरान आगरा में मौत

एटा, थाना मिरहची में तैनात दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले में जानकारी ली है। घरवालों को ढांढस बंधाते हुए मदद का भरोसा दिया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला हापुड थाना पिलखुवा के मोहल्ला लुहारन निवासी हेमंत कुमार वर्मा (45) पुत्र रामसरन दास दरोगा था और थाना मिरहची में तैनात थे। कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। इनका इलाज यशोदा हॉस्पिटल में चल रहा था। शनिवार रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइंस लाया गया। नम आंखों से एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने दिवंगत उपनिरीक्षक को सलामी दी तथा दो मिनट का मौन रखा। इनके साथ ही समस्त पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बारी-बारी से दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देने के उपरांत एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कांधा दिया। एसएसपी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें