Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Death of JCO in Rajouri Suspected Suicide Shocks Community

सैनिक का शव पहुंच गांव, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

Etah News - जम्मू के राजौरी में तैनात जेसीओ अखिलेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई। उनका शव गांव पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। चर्चा है कि उन्होंने सरकारी आवास में आत्महत्या की। अखिलेश 2002 में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 7 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
सैनिक का शव पहुंच गांव, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

जम्मू के राजौरी में तैनात जेसीओ की गोली लगने से हुई मौत के बाद शुक्रवार को उनका शव गांव में पहुंच गया। शव के आते गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र की भीड़ पहुंच गई। शव को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सलामी देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। चर्चा है कि उन्होंने सरकारी आवास में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। थाना मिरहची क्षेत्र के गांव सरनऊ निवासी अखिलेश यादव (40) पुत्र राक्षपाल सेना में जेसीओ के पद पर तैनात है। उनकी तैनाती अभी जम्मू के राजौरी में थी। वह वर्ष 2002 में भर्ती हुए थे। उनके बच्चे आगरा में रहते हैं। वह दीपावली पर घर आए थे। गांव में चर्चा थी कि कोई विवाद हो गया था। इससे वह आहत थे। गुरूवार की सुबह आठ बजे सेना की ओर से फोन से बताया कि अखिलेश यादव ने आत्महत्या कर ली है।

परिवार के लोग आगरा में रहते हैं। गांव में अकेली मां रहती है। अखिलेश के पिता का निधन हो चुका है। उनका एक छोटा भाई दिल्ली में रहकर काम करता है। शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे उनका शव गांव में पहुंच गया। शव के आते ही उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, सीओ के अलावा तमाम लोग पहुंच गए। सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें