अलीगंज में एआरटीओ पहुंचे, भागती नजर आई रोडवेज रंग में रंगी डग्गेमार बसें
Etah News - सोमवार को अलीगंज में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग की गई। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक किया। चेकिंग में 20 वाहनों के चालान किए गए,...

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं यातायात नियमों का पालन कराने को सोमवार को अलीगंज में वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग को एआरटीओ के पहुंचते ही नगर में रोडवेज रंग वाली डग्गेमार बसों को इधर-उधर भागते हुए देखा गया। एआरटीओ ने नगर में चेकिंग के दौरान एक लोडर सहित 20 वाहनों के चालान किये हैं। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। चेकिंग कर ई-रिक्शा, टेम्पो चालकों, अन्य वाहन चालकों को क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने, ड्रिंक एंड ड्राइव, मोडिफाइड साइलेंसर एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक लोडर वाहन सीज किया।
चेकिंग में 20 अन्य वाहनों के चालान पर 37,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही हिदायत दी है कि यातायात नियमों के पालन न करने पर चालान की कार्रवाई सहित अन्य कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।