Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाThree more infected died in the district from Corona

कोरोना से जिले में तीन और संक्रमितों की मौत

जिले में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत हो रही हैं। जिनको रोकने में अभी स्वास्थ्य विभाग को कामयाबी नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को भी जिले में दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 4 May 2021 09:20 PM
share Share

जिले में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत हो रही हैं। जिनको रोकने में अभी स्वास्थ्य विभाग को कामयाबी नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को भी जिले में दो कोरोना संक्रमितों की एल-2 सहित तीन की मौत हुई है। तीन कोरोना संक्रमितों की मौत होने से पर जिले में अब तक मरने वालों की सख्या 91 पहुंच गयी है।

सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन पॉजिटिवों की मौत हुई है। उसमें एल-2 सीएचसी बागवाला में सुषमा दयाल और सुनील कुमार की मौत हुई है। इसके अलावा अवागढ़ में संक्रमित निकले राजवीर सिंह की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई अधिकांश मौत ऑक्सीजन स्तर में निरंतर गिरावट आना कारण है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत होने से जिले में यह आंकड़ा 91 पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें