अलीगंज में हुए सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर घायल, चार को आई चोटें
Etah News - अलीगंज क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में हरिओम, उनकी पत्नी और बच्चे के...
थाना अलीगंज क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे में महिला, बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया। थाना अलीगंज के गांव दादूपुर निवासी 17 वर्षीय मनजीत पुत्र शिवसिंह, 18 वर्षीय मोहन पुत्र कायम सिंह किसी कार्य से अलीगंज जा रहे। तभी ग्राम पचंदा के पास दो बाइकों पर भिड़त हो गई। भिड़ंत में कासगंज जनपद के थाना सहावर के गांव नगला रेत निवासी 20 वर्षीय संजू पुत्र दिनेश, 20 वर्षीय पवनेश पुत्र देव प्रकाश सवार थे। बाइक भिड़त में चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लेकर आए। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सड़क हादसे की दूसरी घटना थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ निवासी हरिओम, पत्नी आरती, डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ अलीगंज जा रहे थे। तभी नवाबगंज मार्ग ग्राम पचंदा के पास रोड क्रॉस कर रहे ग्राम पचंदा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग मुन्ना लाल पुत्र सोनेलाल की बाइक से टकरा गए। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसमें हरिओम, पत्नी आरपी, डेढ़ वर्षीय बच्चा और 70 वर्षीय बुजुर्ग मुन्ना लाल घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज लाया गया। डॉक्टर में प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने के लिए बोल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।