Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsThree Fake Candidates Caught During UP Police Recruitment Exam 10 424 Absent Out of 37 920

पांचवे दिन हुई पुलिस परीक्षा, 37 हजार में से 10 हजार ने छोड़ी परीक्षा

Etah News - जिले में आयोजित पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश पुलिस आरती भर्ती परीक्षा में तीन फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। 37,920 परीक्षार्थियों में से 27,496 ने परीक्षा दी जबकि 10,424 अनुपस्थित रहे। सघन चेकिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 31 Aug 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

जिले में 11 केन्द्रों पर आयोजित हुई पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश पुलिस आरती भर्ती परीक्षा में तीन फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। परीक्षा में 37,920 परीक्षार्थियों में से 27,496 ने परीक्षा दी है। जबकि परीक्षा में 10,424 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया गया। डीएम, एसएसपी, एडीएम, एएसपी ने केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी। केन्द्रों पर बायोमैट्रिक जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने में सफलता मिली है। डीएम प्रेमरंजन सिंह ने पांच दिवसीय परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सभी की सराहना की है। शनिवार को यापर परीक्षा के पांचवे दिन एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने बताया कि पांचवे दिन जिले के 11 केन्द्रों पर आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2800 उपस्थित और 992 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 3792 में से 2824 उपस्थित और 968 अनुपस्थित रहे हैं। इस तरह पांचवे दिन कुल 7584 में से 5624 परीक्षार्थी उपस्थित और 1960 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग कर प्रवेश कराया गया। चेकिंग में अभ्यर्थियों के पास मौजूद अतिरिक्त सामान को बाहर रखवाया गया।

शनिवार को संपन्न हुई पांच दिवसीय पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा-2024 में तीन फर्जी अभ्यर्थी में पकड़े गए। इसके अलावा 27,496 अभ्यर्थियों ने 11 केन्द्रों पर परीक्षा दी है। परीक्षा में 10,424 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पांच दिवसीय परीक्षा में तीसरे दिन रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कालेज एटा में दूसरी पाली में भाई के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक फर्जी पकड़ा गया। चौथे दिन राजकीय इंटर कालेज एटा और जेएलएन डिग्री कालेज एटा में प्रथम पाली में एक-एक फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पकड़े गए। परीक्षा आयोजित करने के लिए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 11 सहायक केन्द्र व्यवस्थापक को लगाया गया।

परीक्षा के पहले दिन 5328 हुए शामिल, 2256 रहे गैरहाजिर

जिले में 11 केन्द्रों पर 23 अगस्त से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक प्रथम पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2649 परीक्षाथी उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 1143 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। अपराह्न 03 बजे से शाम पांच बजे द्वितीय पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2679 परीक्षार्थी उपस्थित। परीक्षा में 1113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम दिवस पर कुल 7584 परीक्षार्थियों में से 5328 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 2256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

दूसरा दिन 5472 अभ्यर्थी रहे उपस्थित-2112 अनुपस्थित

24 अगस्त को एडीएम प्रशासन ने बताया कि 11 केन्द्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में द्वितीय दिवस प्रथम पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2727 परीक्षाथी उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 1065 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2745 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1047 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय दिवस में कुल 7584 परीक्षार्थियों में से 5472 परीक्षार्थी उपस्थित और 2112 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।

तीसरा दिन 5521 उपस्थित और 2063 रहे अनुपस्थित

रविवार 25 अगस्त को एडीएम प्रशासन ने बताया कि जनपद के 11 केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में तृतीय दिवस प्रथम पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2753 उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 1039 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2768 उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1024 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। तीसरे दिन 7584 परीक्षार्थियों में से 5521 उपस्थित और 2063 अनुपस्थित रहे।

चौथा दिन 5551 अभ्यर्थी उपस्थित और 2033 रहे अनुपस्थित

शुक्रवार 30 अगस्त को एडीएम प्रशासन ने बताया कि जिले के 11 केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में चौथे दिन प्रथम पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2787 उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 1005 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में 3792 परीक्षार्थियों में से 2764 उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1028 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। चौथे दिन 7584 परीक्षार्थियों में से 5551 उपस्थित और 2033 अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें