पंचायत चुनावों में हिंसा फैलाने वालों की खैर नहीं: एसएसपी
पूर्व पंचायत चुनावों में हिंसा, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। इस बार के चुनाव में असामाजिक तत्वों,...
पूर्व पंचायत चुनावों में हिंसा, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। इस बार के चुनाव में असामाजिक तत्वों, अपराधियों के यह मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। उसके लिए जिले में चुनाव के दौरान पैरा मिलिट्री फोर्स की मौजूदगी रहेगी। उससे पूर्व भी थाना क्षेत्रों में पुलिस निरंतर वांछितों, अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई कर रही है। कलक्ट्रेट सभागार में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
प्रेसवार्ता में पहुंचे एसएसपी ने बताया कि जिले में 32,903 शस्त्र लाइसेंस हैं। उसमें से 17 हजार से अधिक को विभिन्न थानों में जमा कराया गया है। 401 शस्त्र लाइसेंसधारकों की मौत हो चुकी है। 5075 शस्त्र लाइसेंसधारक ऐसे लोग है। जिन्होंने सिक्योरिटी, सेना और अन्य जगह नौकरी कर रहे है। कुछ ऐसे अधिकारी भी है जिन्होंने यहां लाइसेंस बनवाए और स्थानांतरण होने पर साथ लेकर चले गए है। उन्होंने इस आशय का प्रमाण पत्र पुलिस को दिया है कि जिले पंचायत चुनाव से उनका कोई सरोकार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।