सकीट क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों से लगातार हो रही चोरी की घटनाएं
Etah News - शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के दो गांवों में अज्ञात चोरों ने आयुष्मान केंद्रों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया। घुमरिया के केंद्र में 24 अप्रैल को और कंगरोल में 1 अप्रैल को चोरी की...

शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के दो गांव में अज्ञात चोरों ने आयुष्मान केंद्रों को निशाना बनकर लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोरी की दोनों घटनाएं अलग-अलग दिन और थाना क्षेत्र में हुई है। संबंधित केंद्र संचालकों ने चोरी की घटना होने के बाद थाने में तहरीर दी है। ब्लाक क्षेत्र के गांव घुमरिया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बीते 24 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये से लगाया गया सोलर पैनल, इन्वर्टर, बेट्रा पार कर दिया। चोरी की घटना का खुलासा करने लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने थाना रिजोर में तहरीर दी है। इससे पहले भी 20 अप्रैल की रात इसी केंद्र से चोरी हो चुकी है। थाना मलावन क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंगरोल में अज्ञात चोरों ने 01 अप्रैल की रात को ताला तोड़कर फ्रिज चोरी कर लिया था। जिसका खुलासा पुलिस अब तक नही कर सकी है।
शुक्रवार को एमओआईसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि एक अप्रैल को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंगरोल में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर फ्रिज चोरी कर लिया था। इसकी थाना मलावन में तहरीर दी गई, दूसरी घटना थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम घुमरिया के उपकेन्द्र पर 21 अप्रैल की रात को ताला तोड़कर कुर्सी आदि उपकरण चोरी हुए थे। 25 अप्रैल की रात को चोरों ने तीसरी घटना को अंजाम दिया है। घटनाओं के बारे में थाना पुलिस को अवगत कराया गया है। लगातर हुई चोरी घटना का अब तक कोई खुलासा नही किया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।