Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsThieves Break Into Jalesar Shop Steal Cash and Goods

जलेसर में दीवार काटकर दुकान से चोरी

Etah News - जलेसर में चोरों ने एक दुकान की दीवार काटकर हजारों रुपये का सरसों का तेल, आटा और दो हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ित राजेश कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 3 Feb 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
जलेसर में दीवार काटकर दुकान से चोरी

जलेसर में दुकान की दीवार काटकर चोर सामान, नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बस स्टेंड पर दुकान है। सरसों के तेल, आटा बेंचते है। एक फरवरी की रात को चोर आए और दीवार काटकर अंदर घुस गए। दुकान में घुसकर हजारों रूपये का तेल, आटा चोरी कर ले गए इसके साथ ही गुल्लक में रखे दो हजार रूपये भी चोरी कर ले गए। अगले दिन पहुंचने पर पीड़ित को जानकारी हुई। मामले की तहरीर पुलिस को दी। पीड़ित की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें