Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाThe victim of snake bite could not save his life

सर्पदंश के शिकार युवक की जान नहीं बच सकी

सर्पदंश से युवक की मौत के बाद पूरे दिन जिंदा करने को लेकर कोशिशें होती रही। अंत में युवक को मृत ही घोषित करना पड़ा। कई जिलों से बायगीरों को इलाज के लिए बुलाया गया। देर रात बायगीर थाली बजवाते रहे। बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 23 Sep 2020 10:23 PM
share Share

सर्पदंश से युवक की मौत के बाद पूरे दिन जिंदा करने को लेकर कोशिशें होती रही। अंत में युवक को मृत ही घोषित करना पड़ा। कई जिलों से बायगीरों को इलाज के लिए बुलाया गया। देर रात बायगीर थाली बजवाते रहे। बाद में युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना अवागढ़ के गांव खेड़ा निवासी विकास (18) पुत्र राकेश मंगलवार को दौड़ लगाने के लिए निकला था। रास्ते में सर्प ने काट लिया था। रात-भर ग्रामीण एक जगह एकत्रित होकर थाली बजाते रहे। देर रात युवक को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें