किशोरी को जबरन उठाकर बाइक से ले गए, की छेड़खानी
Etah News - एक किशोरी घर से चक्की पर आटा लेने जा रही थी, तभी बाइक सवार दो लड़के उसे जबरन बाइक पर बैठा ले गए। रास्ते में छेड़खानी करने पर किशोरी ने शोर मचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मां ने पुलिस...
घर से चक्की पर आटा लेने जा रही किशोरी को बाइक सवार आरोपी जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए औार रास्ते में ले जाकर छेड़खानी की। चीख की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली जलेसर के एक गांव निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह आठ साल से पति के साथ आगरा में रह रही है। बेटी अपनी दादी के पास गांव में रहती है। कुछ दिन के लिए बेटी आगरा आई थी बाद में 19 नवंबर को वापस गांव आ गई थी। मां के अनुसार 19 नवंबर की शाम को बेटी आटा लाने के लिए गांव सरायनीम जा रही थी आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार दो लड़के आए और उसे बाइक पर बैठा लिया। रास्ते में ले जाकर बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे। बेटी ने शोर मचा दिया। आरोपी बाइकसवारों ने जलेसर-आगरा रोड स्थित भैंस फाटक आगरा रोड पर बाइक रोक ली। बेटी को आगरा रोड जलेसर बोर्डर पर अकेला छोड़कर भाग गए। जानकारी होने के बाद घरवालें पहुंचे और बेटी को लेकर थाने आए। मां ने दो अज्ञात बाइकसवारों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जलेसर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।