Teenage Girl Commits Suicide by Train After Family Dispute in Eta गेंहू न काटने पर मां ने घर जाने को कहा, बेटी ने मालगाड़ी से कटकर दी थी जान , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTeenage Girl Commits Suicide by Train After Family Dispute in Eta

गेंहू न काटने पर मां ने घर जाने को कहा, बेटी ने मालगाड़ी से कटकर दी थी जान

Etah News - एटा में एक किशोरी मुस्कान (16) ने परिवार के विवाद के कारण आत्महत्या कर ली। मां ने गेहूं न काटने पर घर जाने के लिए कहा, जिसके बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंच गई और मालगाड़ी से कट गई। पिता ने उसका शव पहचानने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 21 April 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
गेंहू न काटने पर मां ने घर जाने को कहा, बेटी ने मालगाड़ी से कटकर दी थी जान

एटा। मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या करने वाली किशोरी के शव की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे पिता राजकुमार ने शव की पहचान बेटी मुस्कान (16) निवासी बारथर कोतवाी देहात के रूप में हुई। बताया कि गेंहू न काटने पर मां ने घर जाने के लिए बोल दिया था। बेटी घर नहीं पहुंची और मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया कि बेटी चिड़चिड़ी स्वभाव की थी। सोशल मीडिया के माध्यम से बेटी की मौत के बारे में जानकारी मिली थी। बता दें कि शनिवार दोपहर करीब बारह बजे मालगाड़ी मलावन की तरफ जा रही थी। ओवरब्रिज के पास और रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी पहुंची थी। किशोरी मालगाड़ी के सामने आ गई थी। मालगाड़ी की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई थी जानकारी आरपीएफ, जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव की पहचान कराने में जुट गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने में जुटी थी। सोशल मीडिया के माध्यम से घरवालों को जानकारी हुई। पिता राजकुमार जानकारी करने शनिवार रात को ही पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। शव को देखकर पिता के आंशू आ गए। पिता ने बेटी के शव की शिनाख्त की। पिता ने बताया कि शनिवार को घरवाले गेंहू काट रहे थे। बेटी बैठी हुई थी उससे घर जाने के लिए कह दिया था। बेटी घर न जाकर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। बताया कि चिड़चिड़ी स्वभाव की थी। बेटी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ आए लोगों ने बताया कि बेटी पढ़ने में काफी होशियार थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।