अलीगंज-जैथरा-सकीट में टीमों ने खोजे 257 क्षयरोगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प 2025 तक टीवी मुक्त भारत का सपना पूरा करने को जनपद स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसीक्रम में 26 दिसंबर से 12...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प 2025 तक टीवी मुक्त भारत का सपना पूरा करने को जनपद स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसीक्रम में 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' अभियान चला। अभियान में कार्यरत टीमों के 456 सदस्यों ने क्षय रोगियों को घर-घर खोजने के अभियान में खांसी, शाम के समय बुखार का आना, खांसी के साथ खून का आना आदि के लक्षण वाले लोगों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
डीटीओ डा. सीएल यादव ने बताया कि अब तक 5,03,240 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें से 1963 लोगों की लक्षणों के आधार बलगम की जांच अलीगंज, जैथरा, सकीट के अस्पतालों में कराई गई। अलीगंज में 554, जैथरा में 841, सकीट में 566 जांच कराई गई। जिसमें से अलीगंज में 36, जैथरा में 26, सकीट में 9 पलमोनरी टीबी के मरीज मिले। जिले में अब तक 71 रोगी (पल्मोनरी टीबी) चिन्हित किए जा चुके हैं। इसके अलावा अलीगंज में 161, जैथरा में 56, सकीट में 40 मरीज एक्स्ट्रा पलमोनरी वाले मिले। इस प्रकार 257 मरीज एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी (टीबी की गांठ आदि) वाले चिन्हित किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।