Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाTeachers Protest at BSA Office Amid Allegations of Mismanagement

शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर हवन दिया धरना

बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बुद्वि यज्ञ किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। संघ जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 25 Sep 2024 10:50 PM
share Share

बीएसए कार्यालय पर दूसरे दिन भी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। वहीं बुद्वि यज्ञ भी किया। दर्जनों की संख्या में शिक्षकों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। देरशाम तक कोई वार्ता नहीं हो सकी। बुधवार को धरना प्रदर्शन में संघ जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी, एबीएसए नियम ताक पर रखकर मनमानी करने पर उतर आए हैं। रोजाना स्कूल जाने के बाद भी शिक्षकों के साथ अभद्रता की जा रही है। इससे शिक्षक काफी परेशान है। बुधवार को शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर हवन भी किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए। धरना प्रदर्शन में केपी सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, राजीव यादव, अनिल दुबे, योगेश शर्मा, शोभारानी सक्सेना, अजय यादव, राहुल चौहान, अनुभव राठौर, शैलेन्द्र तौमर, रितिक मिश्रा, विनीत कुमार, अभिषेक कुमार ओझा, पंकज मिश्रा, अरुण तिवारी, दिगेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि अभी तक शिक्षकों की ओर से कोई समस्या नहीं बताई गई है। किस बात पर धरना दे रहे है इसके बारे में जानकारी कराई जा रही है। गुरुवार को इनसे वार्ता की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें