बजट के बाद कैबिनेट बैठक में न तो मानदेय बढ़ा, न ही शिक्षक बने
Etah News - बीते सप्ताह शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि की उम्मीद थी, लेकिन कैबिनेट बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। इससे शिक्षामित्रों में निराशा छा गई। योगी सरकार के बजट में भी शिक्षामित्रों को कुछ...

बीते सप्ताह से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में ढाई गुना बढ़ोतरी होने, आगामी कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय पर मुहर लग जाने की जानकारी मिल रही थी। कैबिनेट बैठक को लेकर शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों में बड़ी उत्सुकता थी। कैबिनेट बैठक में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की मानदेय वृद्धि को लेकर कोई चर्चा तक नही हुई। इससे शिक्षामित्रों, अनुदेशकों में एक बार फिर मायूसी छा गयी है। योगी सरकार के आठवें बजट में भी शिक्षामित्रों को कुछ नही मिला है।
परिणामस्वरूप शिक्षामित्रों के लिए यह होली भी बदरंग हो गयी है। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ प्रदेश संरक्षक दक्ष यादव कहते हैं कि कैबिनेट बैठक को लेकर शिक्षामित्र एवं अनुदेशक काफी आश्वस्त थे। शिक्षामित्र राघवेन्द्र पाल सिंह कहते है शिक्षामित्रों की बढ़ती उम्र, कार्यानुभव एवं कमरतोड़ महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षामित्रों एव अनुदेशकों के मानदेय में सम्मानजनक कम से कम तीन गुना वृद्धि करनी चाहिए थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।