Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSuspicious Death of Woman Leads to Dowry Murder Allegations in Agra

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, दहेज हत्या का लगा आरोप

Etah News - आगरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी के बाद से पति और ससुराल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 11 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on

संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मामले में मृतका के भाई ने ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला आगरा थाना खंदौली के गांव उस्मानपुर निवासी कुलदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बहन कृष्णा (27) की शादी 12 मई 2019 को मनोज कुमार उर्फ चन्द्रेश पुत्र विजय सिंह निवासी मुसियार थाना जलेसर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से बहन कृष्णा को पति मनोज कुमार उर्फ चन्द्रेश, ससुर विजय सिंह, सास सहित पांच ससुरालीजन दहेज में कार की मांग करते थे। न देने पर उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि शुक्रवार को ससुरालीजनों ने मिलकर बहन कृष्णा की हत्या कर दी है और शव को कमरे में छोड़कर भाग गए। मौत की जानकारी गांव मुसियार निवासी फुफेरे भाई योगेश कुमार ने दी। सूचना पर घरवालों, रिश्तेदारों को लेकर बहन की ससुराल पहुंचे। कमरे में बहन का शव पड़ा मिला। मृतका के पास एक बेटा, बेटी, है। भाई ने जीजा सहित पांच ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें