Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSuspensions Over Bribery and Misconduct in Jaithra Block Development Office

जीपीएफ-पेंशन के सेवानिवृतों से 25-25 हजार मांगने वाले लिपिक सहित तीन निलंबित

खंड विकास कार्यालय जैथरा में सेवानिवृत शिक्षकों से जीपीएफ और पेंशन के नाम पर 25 हजार रुपये मांगने पर कनिष्ठ लिपिक सर्वेश कुमार को निलंबित किया गया है। इसके अलावा, अन्य शिक्षकों को अनुशासनहीनता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 23 Sep 2024 09:57 PM
share Share

खंड विकास कार्यालय जैथरा में सेवानिवृतों से जीपीएफ, पेंशन के नाम पर 25-25 हजार रुपये मांगने के मामले में कनिष्ठ लिपिक सर्वेश कुमार को बीएसए दिनेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। बीएसए ने इसके अलावा ब्लॉक अलीगंज प्राथमिक विद्यालय गैवर असदुल्लानगर के सहायक अध्यापक को बिना सूचना गायब रहने, भगवंत आजाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। बीएसए ने तीनों निलंबितों को अलग-अलग स्थानों पर संबद्ध किया है। सोमवार को बीएसए ने 21 सितंबर को वायरल हुए वीडियो मामले में खंड विकास अधिकारी कार्यालय जैथरा के कनिष्ठ लिपिक सर्वेश कुमार को निलंबित किया है। वायरल वीडियो में कनिष्ठ लिपिक सेवानिवृत शिक्षकों से जीपीएफ, पेंशन के नाम पर 25-25 हजार रुपये की रिश्वत मांगते दिखाये गये। वीडियो में उनको दिखाया गया है कि इन पैसों में खंड शिक्षाधिकारी का भी हिस्सा है। मामले में कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी कनिष्ठ लिपिक ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर उनको निलंबित कर ब्लॉक कार्यालय शीतलपुर से सम्बद्ध किया गया है। दूसरा मामला ब्लॉक निधौलीकलां का है, जिसमें खंड विकास अधिकारी निधौलीकलां ने पत्र में बताया कि 23 सितंबर को एक बजे पॉलिटेक्निक सभागार नगरिया में संकुल शिक्षकों की यू-डायस बैठक में भगवंत आजाद उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षकों के सामने ही उन पर चप्पल से प्रहार करने लगे। यह कृत्य पूर्णरूप से अनुशासनहीनता का द्योतक है।

एबीएसए के पत्र पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरौली से सम्बद्ध किया है। तीसरा मामला प्राथमिक विद्यालय गेवर असदुल्लानगर अलीगंज का है, जिसमें खंड शिक्षाधिकारी अलीगंज ने 29 अगस्त को विद्यालय के निरीक्षण में पाया है कि सहायक अध्यापक सुनील कुमार 21 से 27 अगस्त तक बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में अनुपस्थित न रहकर सहायक अध्यापक कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन, शासन की योजनाओं और बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे है। खंड शिक्षाधिकारी की निरीक्षण रिपोर्ट पर बीएसए ने सहायक अध्यापक को निलंबित करते हुए ब्लॉक जैथरा के प्राथमिक विद्यालय खेतूपुरा से सम्बद्ध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें