Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSurge in Viral Fever Cases 150 Children Admitted with Dengue and Malaria Symptoms

बालरोग ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे 100 से 150 वायरल फीवर रोगी बच्चे

मेडिकल कॉलेज की बालरोग ओपीडी में रोजाना 100-150 बच्चे वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, और निमोनिया जैसी बीमारियों के साथ आ रहे हैं। शनिवार को लगभग 1950 रोगियों ने इलाज के लिए पर्चा बनवाया, जिनमें से 175...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 9 Nov 2024 06:57 PM
share Share

मेडिकल कालेज की बालरोग ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 150 बच्चे वायरल फीवर के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी-दस्त और निमोनिया रोगी बच्चे आ रहे हैं। शनिवार को ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों ने आने वाले बीमार बच्चों की लक्षणों के आधार पर डेंगू, मलेरिया सहित अन्य जांच कराकर उपचार दिया गया। शनिवार को मेडिकल कालेज में करीब 1950 बीमारों ने पहुंचकर उपचार लेने के लिए रोगी पर्चा बनवाया है। इसमें से 175 बीमार बच्चों ने बालरोग ओपीडी में पहुंचकर चिकित्सकों से उपचार के लिए परामर्श लिया है। ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि आने वाले बीमार बच्चों में अधिकांश वायरल फीवर रोगी है। उसके अलावा सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, निमोनिया से पीड़ित आ रहे है। उन्होंने बताया कि बीमार बच्चों की लक्षणों के आधार डेंगू, मलेरिया सहित अन्य जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि ओपीडी में आने वाले बच्चों में से गंभीर रोगियों को वार्ड में उपचार को भर्ती कराया जाता है। वार्ड में शनिवार को लगभग 15 बच्चे उपचार को भर्ती रहे।

मेडिसिन वार्ड में एक डेंगू पॉजिटिव महिला भर्ती करायी

शनिवार को मेडिसिन ओपीडी में बुखार रोगी महिला जांच में डेंगू पॉजिटिव निकली है। जांच में डेंगू पॉजिटिव निकली गांव शीतलपुर निवासी 40 वर्षीय अमरावती को चिकित्सक ने उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया है। शनिवार को मेडिसिन वार्ड में भर्ती 20 रोगियों में वायरल फीवर के अधिक शामिल रहे। इसके अलावा डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

जनवरी से अब तक जनपद में 32 डेंगू, 42 मलेरिया पॉजिटिव मिले

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि जनवरी से अब तक जनपद में करायी गई डेंगू, मलेरिया की जांच में 32 डेंगू, 42 मलेरिया पॉजिटिव निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव उपचार के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके है। जहां-जहां से पॉजिटिव निकलने की सूचना मिलती है। शिविर लगाकर बीमारों को उपचार दिलाने के साथ-साथ निरोधात्मक कार्रवाई करायी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें