जनता कर्फ्यू का समर्थन , सड़क और शहर के बाजारों में सन्नाटा
कोरोना वाररस की चैन तोडने एवं वायरस से बचाव करने को लेकर प्रधानमंत्री के आवहान का शहर की जनता ने बडे ही इमानदारी के साथ समर्थन किया है। शहर के मुख्य बाजारों में कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुला। इसके...
कोरोना वाररस की चैन तोडने एवं वायरस से बचाव करने को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान का शहर की जनता ने बड़े ही इमानदारी के साथ समर्थन किया है। शहर के मुख्य बाजारों में कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुला। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों, मुख्य मार्गो एवं गली मोहल्लों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में घूमने वाले चुनिंदा लोगों को पुलिसकर्मी घरों में बैठने की हिदायत देते रहे।
रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शहर के मुख्य बाजार घंटाघर स्थित सभी प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहे। किराना बाजार में पूरी तरह सन्नाटा रहा। कोई भी व्यक्ति बाजार में नहीं दिखा। बूरामंडी एवं हाथी गेट बाजार में भी कोई व्यक्ति घूमता नहीं दिखा। बाजार में केवल पुलिसकर्मी ही बैठे आपस में बात करते देखे गए। शहर के प्रमुख महिला बाजार बाबूगंज में भी जनता कर्फ्यू का पूरा असर रहा। इसी प्रकार मुख्य सब्जी मंडी में कोई भी सब्जी की दुकान नहीं खुली। लोहा मंडी एवं बर्तन बाजार में भी दिनभर सन्नाटा रहा। इतना ही नही शहर के छोटे बाजार जैसे मेहता पार्क रोड, ठंडी सड़क आदि मार्गो पर एक भी प्रतिष्टान नहीं खुला और नाही लोग घूमते देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।