Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsStrict Action on Farmer Registry Centers in Aliganj Tehsildar Closes Illegal Operations

गांव फर्दपुरा के बजाए नगर में चला रहे थे जनसेवा केन्द्र, किया सील

Etah News - वर्तमान में किसान सम्मान निधि की किस्त के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य चल रहा है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अलीगंज में जनसेवा केन्द्रों की जांच की। कई केन्द्र निर्धारित स्थान पर न बैठकर नगरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 7 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on

वर्तमान में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि की जो किस्त आती है वह रजिस्ट्री होने के बाद ही आ सकेगी। इसके लिए प्रशासन काफी सख्त रूख अख्त्यार किए हुए है। अलीगंज में सेंटर गांव में संचालित न होकर नगर में संचालित होने पर तहसीलदार संदीप सिंह ने सेंटर को सील कर कार्यवाही की है। तहसीलदार संदीप सिंह, नायब तहसीलदार अरविन्द गौतम ने मंगलवार को जनसेवा केन्द्रों की जांच कर पाया कि कई जनसेवा केन्द्र निर्धारित स्थान पर न बैठकर नगरीय इलाकों में बैठकर कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अलीगंज नगर के मैनपुरी रोड पर गांव फर्दपुरा के नाम से संचालित केन्द्र चला रहा था जिसे पर कार्रवाई की गई। गांव फर्दपुरा का सेंटर अलीगंज में संचालित पाए जाने पर सेटेलाइट जनसेवा केन्द्र को सील किया गया है। तहसीलदार ने कहा कि जो भी सेंटर निर्धारित स्थानों पर नहीं चल रहे है इस पर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो फाइल --- 08ईटीए10--- मंगलवार को जनसेवा पर कार्रवाई करते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें