Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSpike in Fever Cases at Medical College Elderly Patient Declared Dead Over 300 Patients Admitted

बुखार से बुजुर्ग की मौत, मेडिकल कालेज इमरजेंसी में किया मृत घोषित

Etah News - मेडिकल कॉलेज में एक बुखार पीड़ित बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार ने बताया कि बुजुर्ग को तीन दिन से बुखार था। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 300 से अधिक बुखार रोगी पहुंचे, जिनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 24 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
बुखार से बुजुर्ग की मौत, मेडिकल कालेज इमरजेंसी में किया मृत घोषित

मेडिकल कालेज में रात्रि में पहुंचे बुखार पीड़ित बुजुर्ग को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बुजुर्ग को तीन दिन से बुखार आ रहा था। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव सिंहपुर निवासी 82 वर्षीय रामवीर सिंह को गंभीर हालत में परिवारीजन रात्रि में मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक, स्टाफ ने बुजुर्ग का परीक्षण किया। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने बुजुर्ग मरीज को मृत घोषित कर दिया। साथ में आये परिजनों ने बताया कि तीन दिन से बुखार आ रहा था। इसका गांव के निकट में ही प्राइवेट क्लीनिक में उपचार करा रहे थे। बुधवार देरशाम बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई। इस पर चिकित्सक ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था।

मेडिसिन वार्ड में उपचार लेने पहुंचे सर्वााधिक 300 से अधिक बुखार रोगी

गुरुवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में सर्वाधिक बुखार रोगी उपचार लेने के लिए पहुंचे। ओपीडी में करीब 300 से 350 तक बुखार रोगी पहुंचे। चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर डेंगू, मलेरिया की जांच कराई गई। जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकला। गंभीर बुखार रोगियों को चिकित्सक ने वार्ड में भर्ती कराया। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. सृष्टि अवतार ने बताया कि इन दिनों बुखार के सबसे अधिक रोगी आ रहे हैं। इनमें मलेरिया, डेंगू के पॉजिटिव नहीं निकल रहे हैं। चिकित्सक ने बताया कि बाहर से टायफाइड के रोगी भी आ रहे है। इसके अलावा उल्टी-दस्त, पेट दर्द एवं अन्य बीमारियों के रोगी पहुंच रहे है। ओपीडी में प्रतिदिन 600 से 650 तक रोगी उपचार लेने को पहुंच रहे हैं।

बालरोग ओपीडी में सर्वाधिक बुखार पीड़ित बच्चे आ रहे

बालरोग ओपीडी में भी सर्वाधिक बच्चे बुखार और उल्टी-दस्त के आ रहे हैं। गुरुवार को ओपीडी में पहुंचे 250 बीमार बच्चों में 150 बुखार के रहे। इसके अलावा 70 बच्चे डायरिया से पीड़ित पहुंचे, जिसमें से 18 बच्चों को भर्ती किया गया। इन दिनों बुखार रोगियों की तादात तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे मच्छरों की बढ़ती तादात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें