से मिलेगा शुद्ध पेयजल
ब्लॉक जैथरा में खसरा के दो मामलों के बाद शासन ने विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में 1370 वंचित बच्चों को एमआर-1 और एमआर-2 टीके लगाए जाएंगे।...
ब्लॉक जैथरा में एमआर कैचप एक्टीविटी के लिए शासन से विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश शासन ने ब्लॉक जैथरा में खसरा के दो केस निकलने के बाद दिए हैं। अभियान की सफलता के लिए पूर्व में धर्म गुरुओं, समाजसेवियों के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं एसीएमओ डा. रामसिंह ने बताया कि शासन से चयनित ब्लॉक जैथरा में 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान में नियमित टीकाकरण दिवसों के अलावा चार दिनों में वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। विशेष अभियान में 34 सत्र लगाकर टीकाकरण से वंचित 1370 बच्चों को खसरा-रूबेला सुरक्षित करने के लिए एमआर-1 और एमआर-2 टीका लगाया जाएगा। यह टीकाकरण सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को होगा। सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण चलेगा।
11 जानलेवा बीमारियों से बच्चों का बचाव करने को टीकाकरण जरूरी
एसीएमओ/डीआईओ डा. राम सिंह ने बताया कि बच्चों में 11 जानलेवा बीमारियां टीवी, पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गला घोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा-रूबेला से बचाने को सरकार से चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण में टीकाकरण कराना बहुत ही जरूरी है। बच्चों के अभिभावकों की लापरवाही, डर की वजह से बच्चों का टीकाकरण नही कराते हैं। उसकी वजह से बच्चों में जानलेवा बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसलिए विशेष टीकाकरण अभियान में अभिभावक बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।