मणिपुर में तैनात नगला केसरी के जवान शहीद, शहीद पार्क की मांग को लेकर लगाया जाम
Etah News - मणिपुर में तैनात जवान रमेश चन्द्र शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर गुरूवार को गांव नगला केसरी पहुंचा। ग्रामीणों ने शहीद पार्क की मांग करते हुए आगरा रोड पर जाम लगा दिया। प्रशासन ने समझाकर मामला शांत...
मणिपुर में तैनात नगला केसरी का जवान शहीद हो गया। इनका पार्थिव शरीर गुरूवार सुबह गांव में पहुंचा। ग्रामीणों ने शहीद पार्क की मांग करते हुए जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारीगण पहुंच गए। स्थानीय लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। थाना अवागढ़ के गांव नगला केसरी निवासी रमेश चन्द्र (52) बीएसएफ में जवान थे और वर्तमान में मणिपुर में तैनात थे। घरवालों को जानकारी मिली कि दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मणिपुर में ड्यूटी कर रहे थे। 13 जनवरी को रमेश चन्द्र, इनके दो साथियों की मौत हो गई। मामले की जानकारी घरवालों को लगी। शहीद होने की खबर सुनकर आस-पास के ग्रामीण पहुंचने लगे। मामले की जानकारी अवागढ पुलिस को दी गई।
गुरूवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गांव नगला केसरी में पहुंचा। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ग्रामीणों ने शहीद पार्क की मांग कर दी। आगरा रोड पर ग्रामीण आ गए और जाम लग गया। जानकारी पर एसडीएम जलेसर भावना विमल, सीओ नीतेश गर्ग फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दोपहर तीन बजे शव का अंतिम संस्कार हो पाया। एसओ कपिल कुमार नैन का कहना है कि मणिपुर में ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रूकने से सैनिक की मौत हुई है। गुरूवार को शहीद पार्क बनवाने की मांग की गई। कुछ देर के लिए सड़क पर आए थे जाम नहीं लगाया था। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मान गए थे।
नगला केसरी में जवान का शव आने पर कुछ लोगों ने पार्क के लिए पट्टा देने की बात कहीं थी। उनकी समस्या सुनने के बाद उन्हें नियमानुसार पट्टा देने का आश्वासन दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से उनका अंतिम संस्कार हुआ है।
भावना विमल, एसडीएम जलेसर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।