Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSocial Audit Reveals Massive Fraud in MGNREGA Works Across Three Blocks

किसान की हत्याकर शव शव सड़क किनारे फेंका, नग्न अवस्था में था शव

मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट किया गया, जिसमें तीन ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में भारी धांधली और घोटाले सामने आए। अलीगंज, अवागढ़ और जैथरा में लाखों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 20 Sep 2024 06:21 PM
share Share

मनरेगा के माध्यम से कराए गए कार्यों का सोशल ऑडिट किया जा रहा है। तीन ब्लॉक की ग्राम पंचायतों का मनरेगा विकास कार्यों का सोशल ऑडिट हुआ है। इसमें मनरेगा संबंधी कार्यों में जमकर धांधली और घोटाले निकल कर सामने आए हैं। अभी पांच ब्लॉक की ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट शेष है। शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय एवं एटा-कासगंज सोशल ऑडिट जिला समन्वयक सुदर्शन यादव ने संयुक्त रुप से बताया कि शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के अंदर मनरेगा के माध्यम से कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट किया जा रहा हैं। वर्तमान में जिले के आठ ब्लॉक में से तीन यानि अलीगंज, अवागढ़ एवं जैथरा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट किया गया है। इसमें ब्लॉक अलीगंज में कुल 98 हजार 670, अवागढ़ में 24 हजार एवं जैथरा ब्लॉक में कुल 72 हजार 450 हजार रुपये के मनरेगा कार्यों में घोटाला किया गया है। जिनकी संबंधित विभाग के माध्यम से कराई जाएगी। जिला विकास अधिकारी के अनुसार मनरेगा कार्यों की ऑडिट जनवरी 2025 तक की पूर्ण की जानी है। तब तक मनरेगा कार्यों में हुई सभी प्रकार की अनियमितताएं और घोटाले निकल कर सामने आ जाएंगे। जिनकी रिकवरी करने के साथ संबंधित विभाग अधिकारियों पर कार्रवाई की भी रिपोर्ट डीएम स्तर से शासन को भेजी जाएगी।

ग्राम पंचायत कैला में 50 हजार से अधिक का घोटाला

शुक्रवार को एटा-कासगंज सोशल ऑडिट जिला समन्यवक ने बताया कि अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैला में श्याम सिंह पुत्र रामसेवक, नरेश पुत्र परसादी लाल, वीरेंद्र पुत्र रामस्वरूप, तेज सिंह पुत्र तोताराम सहित अन्य चार लोगों को बगैर कार्य के कुल 50 हजार 140 रुपये मनरेगा मजदूरी का भुगतान कर दिया।

ग्राम पंचायत कंचनपुर आसे में हुआ मनरेगा मजूदरी भुगतान में खेल

सोशल ऑडिट जिला समन्वयक के अनुसार ब्लॉक अलीगंज की ग्राम पंचायत कंचनपुर आसे में कमलेश पुत्र ईश्वर दयाल के आवास की कुल 6440 रुपये मनरेगा मजदूरी सूरजमुखी पत्नी रतन को दे दी। इसके अलावा कोकिला देवी पत्नी जवाहरलाल के आवास की कुल 3220 रुपये मनरेगा की मजदूरी जयवीर को दे दी। ऑडिट करने वालों का दावा है कि जिसको आवास मिलता उसी के खाते में मजदूरी का पैसा जाता है। यहां पर दूसरों को दे दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें