Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSK and Parsan College dominated in district sports competition

क्रीड़ा प्रतियोगिता में परसोन का रहा दबदबा

शुक्रवार को अंतरजनपदीय महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं जीटी रोड स्थित एसके कालेज खेल प्रांगण में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के दो दर्जन से अधिक डीएलएड कालेजों के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 13 Dec 2019 10:35 PM
share Share

शुक्रवार को अंतरजनपदीय महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं जीटी रोड स्थित एसके कालेज खेल प्रांगण में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के दो दर्जन से अधिक डीएलएड कालेजों के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। खेलों में एसके एवं परसोन कालेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

कार्यक्रम के दौरान उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि ने कहा कि प्रतियोगिताएं केवल हार जीत के लिए ही नहीं बल्कि कैशल विकसित करने को कराई जाती है। प्रतिभागियों को आगमी मंडल एवं प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के साथ प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं दी। इसके बाद सहायक शिक्षा निदेशक डा. जितेन्द्र सिंह यादव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डा. चिंतामणि वशिष्ठ ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में सौ मीटर वालिका वर्ग दौड़ में प्रथ पूजा, द्वितीय नेहा, एवं ममता तृतीय स्थान पर रही। चार सौ मीटर दौड़ में संख्या प्रथम एवं द्वितीय रंजीता रही। गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रश्मि, रेनू यादव द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अदिति शर्मा रही। योगाभ्यास प्रतियोगिता में इला अरविंद प्रथम एवं अलका द्वितीय स्थान पर रही। सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ में अमित कुमार प्रथम, योगेश कुमार द्वितीय एवं अंशुल तृतीय स्थान पर रहे। चार सौ मीटर दौड़ में सुरजीत कुमार प्रथम, अंकित यादव द्वितीय एवं वीरभान तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में अंकित यादव प्रथम, सुमित कुमार द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नीरज कुमार रहे। गोला फेंक में पंकज कुमार प्रथम, सचिन द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अंशुल कुमार रहे। इसके अलावा खोखो, वॉलीबॉल, कबड्डी में टीमों का चयन हुआ। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक विजय प्रकाश यादव, प्रचार्य डा. गोपल कृष्ण शर्मा, डायट प्रवक्ता दिनेश यादव, संजय डा. हरिविलास सिंह, मनोज शर्मा, राम कुमार, हरवेन्द्र सिंह, डा. गजराज सिंह, जयराम सिंह, ओमेन्द्र सिंह, मोनिका, आशुतोष, विक्रम, अजीत कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

----फोटो

14ईटीए 27: शुक्रवार को जीटी रोड स्थित एसके कालेज में क्रीड़ा प्रतियोगिता के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र देते डायट प्राचार्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें