Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSevere Traffic Jam in City After Deepotsav Holidays

शहर के मार्गों पर दिनभर रेंगते रहे वाहन, पुलिस के काबू से बाहर रही व्यवस्था

दीपोत्सव की छुट्टियों के बाद सोमवार को शहर के मुख्य मार्गों पर वाहन की भीड़ दोगुनी हो गई। जीटी रोड पर दिनभर जाम की गंभीर स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 4 Nov 2024 06:55 PM
share Share

दीपोत्सव के साथ छुट्टियां खत्म होने के बाद सोमवार को शहर के सभी मुख्य मार्गों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा सवारी वाहनों की दो गुनी से भी ज्यादा भीड़ रही। इससे दिनभर मार्गों पर जाम के गंभीर हालात बने रहे। इसे काबू करने में ट्रैफिक पुलिस भी नाकाम रही। मार्गों पर वाहन रैंगते हुए गुजरते रहे। इसमें बैठे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग जीटी रोड पर सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक जाम के गंभीर हालात बने रहे। मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में बाइक, कार, ऑटो, ई-रिक्शा एवं रोडवेज बसों के अलावा मालवाहक वाहन दिनभर जाम में फंसकर रैंग कर गुजरते रहे। जीटी रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के बाहर दिनभर बसें खड़ी रहने के साथ हजारों यात्रियों की भीड़ लगी रहने से सर्वाधिक भीड़ रोडवेज बस स्टैंड से पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा के बीच बनी रही। इसकी वजह से जीटी रोड से लिंक आगरा रोड, रेलवे रोड, निधौली रोड, ठंडी सड़क, शिकोहाबाद रोड आदि सभी मार्गों पर भी जाम की समस्या बनी रही। इसमें फंसे वाहन सवार मुसीबतों का सामना करते रहे। जाम को काबू करने के लिए शहर के सभी तिराहे, चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, सिपाहियों एवं होमगार्डों के साथ जुटे रहे। उसके बाद भी जाम की समस्या पर काबू पाने में नाकामियाब बने रहे।

शहर के इन मार्गों पर भी रैंगते नजर आए वाहन

एटा। सोमवार को शहर के शिकोहाबाद रोड पर हाथी गेट चौराहा से प्रेम नगर तक वाहनों की लाइनें लगी रही, जिसकी वजह से वाहन रैंगते हुए नजर आए। इसी प्रकार ठंडी सड़क, अलीगंज रोड पर भी कई बार जमा हालात के हालाते बनते रहे। ठंडी सड़क तिराहा से नन्नूमल चौराहा तक दिनभर जाम की गंभीर समस्या से लोग जूझते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें