जैथरा क्षेत्र में रोडवेज-आयशर कैंटर भिड़े, सात घायल
Etah News - जैथरा में सोमवार सुबह अलीगंज रोड पर एक आयशर कैंटर और रोडवेज बस की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। यह बस एटा की ओर जा रही थी जब यह...
जैथरा में सोमवार सुबह अलीगंज रोड पर आयशर कैंटर और रोडवेज बस आपस में टकरा गईं। हादसे में सात लोग घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। नोएडा डिपो की रोडवेज से बस अलीगंज की ओर से एटा के लिए आ रही थी। रोडवेज बस थाना क्षेत्र के गांव ललहट पर पहुंची थी कि सामने से आ रही आयशर कैंटर से भिड़ंत हो गई।
हादसे में ये लोग हुए घायल
सुनीता देवी इनके पति राघवेंद्र सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ, रोडवेज बस चालक संजय पुत्र बेचेलाल निवासी पहाड़पुर थाना कुरावली, सीमा पत्नी प्रमोद निवासी नगला स्वांग शामिल है। वहीं कैंटर में सवार गौरव शर्मा पुत्र किरेंद्र निवासी नयागांव थाना हाथरस गेट, पप्पू पुत्र राजवीर सिंह होर्ची थाना निधौली कलां घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।