बाइक भिड़ंत में पोस्टमैन सहित दो लोग घायल
Etah News - मलावन मार्ग स्थित गांव बरखेड़ा में दो बाइक आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सीएचसी सकीट में भर्ती कराया गया। पोस्टमैन राम चन्द्र और विकास नामक अन्य बाइक सवार...

मलावन मार्ग स्थित गांव बरखेड़ा के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई। बाइकसवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सकीट पर भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव लखोरा निवासी पोस्टमैन राम चन्द्र ड्यूटी करने के बाद गांव जा रहे थे। गांव बरखेड़ा के पहुंचे। वही पर सामने से आती से भिडंत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार गांव नगला अगर निवासी विकास पुत्र रामू भी घायल हो गए। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सकीट पर भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।