पीआरडी जवान: वर्दी न मिलने के मामले में जांच कमेटी गठित
Etah News - पीआरडी जवानों को वर्दी न मिलने और ड्यूटी में उत्पीड़न के आरोपों पर अधिकारियों ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू की है। डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। एडीएम प्रशासन को जांच की...
पीआरडी जवानों को वर्दी न मिलने की बात पर अधिकारियों ने गंभीरता से मामला लिया है। डीएम की ओर से इस मालमे में मजिस्ट्रेट जांच गठित की है। एक कमेटी भी बनाई गई है। इस कमेटी में एडीएम प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है। ड्यूटी के मामले में पैसा लेने वाले मामले को भी गंभीरता से लिया गया है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि पीआरडी जवानों को वर्दी न मिलने वाला मामला संज्ञान में नहीं है। अगर जवानों को वर्दी नहीं मिल रही है तो यह बहुत ही गंभीर बात है। इस मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में जांच कमेटी बनाई गई है। एडीएम प्रशासन को जांच दी गई है। वहीं इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। पीआरडी जवानों ने जो आरोप लगाए है वह गंभीर हैं। जांच रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि शुक्रवार के अंक में हिन्दुस्तान समाचार पत्र में सुरक्षा में पुलिस का साथ देने वाले पीआरडी जवानों को वर्दी तक नहीं। यह खबर बोले एटा के तहत प्रकाशित की गई थी। पीआरडी जवानों ने आरोप लगाया है कि उन्हें हर महीने ड्यूटियां नहीं मिलती। ड्यूटी के बदले उनका उत्पीड़न होता है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। अगर हर महीने समय से ड्यूटी मिलती रहे तो कोई समस्या नहीं होगी। इससे पहले होमगार्ड के बराबर सरकार से पैसा दिए जाने की मांग गई थी। सरकार ने अब 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया है। इससे पहले 394 रुपये प्रतिदिन मिल रहा था। कोई भत्ता भी नहीं दिया जाता है। सरकार की ओर से भत्ता भी दिया जाना चाहिए।
पीआरडी जवान सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से गंभीर रहते हैं। कई महत्वपूर्ण विभागों में काम कर रहे हैं। इनको वर्दी ना मिलना बहुत ही गंभीर है। इस मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। यह टीम जांच कर पूरी मामले की रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी के मामले में भी उत्पीड़न की बात कहीं गई है। इसकी भी जांच कराई जाएगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
प्रेम रंजन सिंह, डीएम एटा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।