वरिष्ठ नागरिकों ने वर्षगांठ मनाकर उठाई एटा-कासगंज रेल लाइन विस्तार की मांग
Etah News - सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति ने एटा रेलवे स्टेशन की 66वीं वर्षगांठ पर एटा-कासगंज रेल लाइन विस्तार की मांग की। उन्होंने एटा से प्रयागराज के बीच पैसेंजर रेल चलाने के लिए ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को...
सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों ने एटा रेलवे स्टेशन निर्माण की 66 वीं वर्षगांठ मनाते हुए एटा-कासगंज रेल लाइन विस्तार की मांग की। इसके साथ ही एटा से प्रयागराज के बीच पैसेंजर रेल चलाएं जाने के संबंध रेल मंत्री संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। शनिवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बिसारिया सहित सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों एटा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन स्थापना के 66 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जताई। संगठन जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि एटा के रेलवे स्टेशन का भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 18 जनवरी 1959 को शुभारंभ किया था। उस दौरान राट्रपति ने रेलवे अधिकारियों से पूंछा था कि एटा-बरहन रेल लाइन एटा से आगे बढ़ाई जाए। इसने इस आदेश को दिए हुए आज 66 वर्ष बीत चुके है। उसके बाद भी रेल लाइन आगे नहीं बढ़ सकी।
जिलाध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने एटा-कासगंज रेल लाइन निर्माण की जल्द ही मांग करते हुए एटा-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन एवं एटा-वाराणसी ट्रेन की मांग की। स्टेशन अधीक्षक को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव संबोधित ज्ञापन सौंपा। ईश्वर दयाल सक्सेना, मूलचंद्र शर्मा, शिवराज सिंह वर्मा, उमेश चंद्र सक्सेना, रजवीकांत शर्मा, डॉ. श्रीपाल सिंह सोलंकी, कांतीसरन सक्सेना आदि वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।