Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSearch for Fake Policeman in Jalesar Victim Robbed of 47 000

नकली पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी पुलिस, दूसरे दिन भी खाली हाथ

जलेसर पुलिस नकली पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी है। एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नकली पुलिसकर्मी ने उसे रोककर 47,000 रुपये लूट लिए। घटना बुधवार को हुई थी, जब धर्मेंद्र सिंह डीएपी लेने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 21 Nov 2024 06:27 PM
share Share

नकली पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी जलेसर पुलिस को दूसरे दिन भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस चेक कर रही है। सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। जलेसर क्षेत्र में पहले भी नकली पुलिकर्मी बनकर लोगों से ठगी करने के मामले पहले भी सामने आ चुके है। बता दें कि बुधवार को कोतवाली जलेसर के गांव तखावन निवासी धर्मेंद्र सिंह डीएपी लेने आए थे। डीएपी न मिलने के कारण वापस घर लौट रहे थे। आगरा-जलेसर मार्ग पर स्थित कुशवाहा बिल्डिंग मैटेरियल के सामने पहुंचे। वही पर नकली पुलिसकर्मी मिले और रास्ते में रोक लिया। हेलमेट न होने की बात कहते हुए हड़काने लगे। बाइक सीज करने की धमकी देते हुए जेब में हाथ डालकर साढ़े 47 हजार रूपये निकाल लिए थे। पीड़ित ने बाइकसवार दो लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जलेसर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। बाइकसवारों को तलाश किया जा रहा है।

पहले से भी सामने आ चुके मामले

बता दें कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जलेसर में पहले भी नकली पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर लोगों से ठगी की है। शादी समारोह में जाते समय दूल्हा के पिता के साथ ठगी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें