Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSDM Suspends Lekhpal for Providing False Information in BSF Soldier s Death Case

गलत जानकारी देने पर एसडीएम जलेसर ने लेखपाल को किया सस्पेंड

Etah News - गांव नगला केसरी में एसडीएम जलेसर ने लेखपाल को सस्पेंड किया है। बीएसएफ जवान रमेश चन्द्र की शहादत की गलत जानकारी देने और ग्रामीणों को भड़काने के आरोप में कार्रवाई की गई। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

गांव नगला केसरी में गलत जानकारी देने पर एसडीएम जलेसर ने लेखपाल को सस्पेंड किया है। बीएसएफ जवान के शव आने पर भूमि को लेकर गलत जानकारी दी साथ ही लोगों को भड़काने का भी आरोप लगा है। एसडीएम ने मामले में कार्रवाई की है। थाना अवागढ़ के गांव नगला केसरी निवासी रमेश चन्द्र बीएसएफ में जवान थे और वर्तमान में मणिपुर में तैनात थे। घरवालों को मिली जानकारी के बाद बताया गया कि 13 जनवरी को रमेश चन्द्र की ड्यूटी के दौरान शहीद हुए है। मामले की जानकारी घरवालों को लगी। यह सुनकर घरवालों में कोहराम मच गया। गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा था। ग्रामीणों ने शहीद पार्क की मांग की। इसे लेकर हंगामा हुआ और सड़क पर जाम भी लगा दिया था। एसडीएम जलेसर भावना विमल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिसके बाद आगे की कार्रवाई हो पाई थी। इसी मामले में एसडीएम जलेसर भावना विमल ने लेखपाल कौशलेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बताया गया है कि गांव में गलत जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों को भी भड़काया। इससे विवाद हुआ।

लेखपाल ने मामले में गलत जानकारी दी थी। जिससे विवाद की स्थिति बनी। जिसे लेकर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।

भावना विमल, एसडीएम जलेसर एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें