Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSDM Jagmohan Gupta Leads Anti-Encroachment Drive in Aliganj

अलीगंज में हटवाया गया अवैध अतिक्रमण, लगाया गया जुर्माना

शनिवार को एसडीएम जगमोहन गुप्ता के नेतृत्व में अलीगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदारों ने चेतावनी देते हुए 15 दुकानों का चालान किया और 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। अभियान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 23 Nov 2024 09:02 PM
share Share

शनिवार को एसडीएम जगमोहन गुप्ता के नेतृत्व में डाक बंगला, कैल्ठा चौराहा, नगला पड़ाव पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद गौतम, ईओ कृष्ण प्रताप सरल ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए 15 दुकानों का चालान किया और 18 हजार जुर्माना वसूला। दुकानदारों से लेकर ठेला पटरी संचालकों को फटकार लगाई गई। अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सतीश कुमार, नायव तहसीलदार अरविंद गौतम, ईओ अलीगंज कृष्ण प्रताप सरल, तवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, लिपिक सुरेश श्रीवास्तव सहित आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि अभियान चलाकर अलीगंज कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। अतिक्रमण करने वालों पर चालान की कार्रवाई की गई है।

फोटो फाइल --- 24ईटीए9---- शनिवार को अलीगंज में अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारीगण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें