एसडीएम ने बीएलओ को दी सख्त हिदायत, गंभीरता से करें सर्वे
अलीगंज तहसील सभागार में एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बीएलओ की लापरवाही पर नाराजगी जताई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वोटर लिस्ट सर्वे को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि घर-घर जाकर...
अलीगंज तहसील सभागार में एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने प्राप्त हुई शिकायतों के आधार पर बीएलओ से नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तहसील सभागार में शुक्रवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में सर्वे को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम अलीगंज ने बीएलओ को निर्देशित किया वोटर लिस्ट सर्वे कार्य गंभीरता से करें। इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत दोबारा मिली तो कार्रवाई होना तय है। एसडीएम ने कहा कि बीएलओ घर-घर दस्तक देकर वोटर लिस्ट का सर्वे करें। जो लोग कई वर्ष से बाहर रह रहे हैं। दूसरे स्थान पर वोटर कार्ड बन गया है। उनका नाम लिस्ट से काटा जाए। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम नए वोटर के रूप में शामिल किया जाए। निर्वाचन में मतदान का क्या महत्व होता है। इसके प्रति भी जन-जन को प्रेरित करें। ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।