भरतपुर-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए गांव पिवारी के घरों पर चस्पा किए गए नोटिस
मारहरा ब्लॉक के पिवारी गांव में भरतपुर-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए एसडीएम ने 40 से अधिक घरों और जमीन पर नोटिस चस्पा किए। उन्होंने तीन दिन में जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया और उचित...
मारहरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव पिवारी में भरतपुर-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए चिन्हित की गई जमीन पर बुधवार को एसडीएम सदर ने अन्य अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ नोटिस चस्पा किए। साथ ही तीन दिन के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए चिन्हित किए गए मकानों एवं जमीन को खाली करने का अल्टीमेटम दिया। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से प्राप्त आदेश पर बुधवार को एसडीएम सदर राजकुमार मौर्य ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ सदर के साथ गांव पिवारी के भरतपुर-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में आने वाले 40 से अधिक घरों एवं जमीन पर नोटिस चस्पा कराए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए चिन्हित किए घरों एवं जमीन के मालिकों को तीन दिन के अंदर मकान और जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया। एसडीएम ने तीन दिन के अंदर मकान और जमीन न खाली करने पर प्रशासन द्वारा मकान को ध्वस्त एवं जमीन अधिग्रहण करने की चेतावनी दी। वहीं ग्रामीणों की मुआवजा संबंधी समस्या को चौकी पर बुलाकर बारी-बारी से सुना। कुछ लोगों ने बताया कि हाइवे निर्माण में जाने वाली उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। वहीं कुछ लोगों ने अब तक मुआवजा न मिलने की बात करते हुए जल्द ही दिलाने की मांग की। एसडीएम ने सभी को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।