Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSDM Inspects Aliganj Goshala to Ensure Safety of Cattle During Winter

एसडीएम ने आजमनगर गौशाला का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Etah News - विकासखंड अलीगंज की आजमनगर गौशाला का एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। हरे चारे, भूसा और ठंड से सुरक्षा के इंतजामों की जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 29 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र की आजमनगर गौशाला का एसडीएम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए केयर टेकर, कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए है। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के आजमनगर गौशाला का एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने रविवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायों के लिए हरे चारा, भूसा, गोवंशों को ठंड से बचाव के इंतजाम को देखा गया साथ ही त्रिपाल, पन्नी चारों तरफ लगवाई, जिससे हवा अंदर ना आ सके। एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि अलाव समय-समय पर जलाया जाए। गौवंशों के लिए हरे चारे, भूसा पर्याप्त खिलाया जाए। गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था के निर्देश दिए साथ ही गौशाला में साफ सफाई को भी निर्देश दिए गए। कर्मियों को सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें