जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को भटक रहे वाशिन्दे
जलेसर में 22 दिनों से एसडीएम और ईओ की कुर्सी खाली है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम के आदेश से नए अधिकारियों की तैनाती की गई, लेकिन एसडीएम...
बीते 22 दिनों से जलेसर में एसडीएम न्यायिक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं। नगर पालिका परिषद में ईओ की तैनाती करने की मांग की है। एक अगस्त को डीएम प्रेमरंजन सिंह ने एसडीएम के स्थानांतरण करते हुए तत्कालीन एसडीएम जलेसर राजकुमार मौर्य को एसडीएम न्यायिक जलेसर, एसडीएम न्यायिक जगमोहन गुप्ता को एसडीएम अलीगंज, एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी को जलेसर भेजा था। डीएम के आदेश पर पीसीएस अधिकारी प्रतीत त्रिपाठी, जगमोहन गुप्ता ने पदभार संभाल लिया।
एसडीएम ज्यूडिशियल बनाए गए राजकुमार मौर्य लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। एसडीएम मौर्य के पास नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का भी प्रभार है। लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद लोगों को बीते 22 दिनों से नगर पालिका परिषद में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को भटकना पड़ रहा है। प्रमाण पत्र तैयार तो कर लिए गए हैं। ईओ नहीं होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों पर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे है।
जलेसर में एसडीएम न्यायिक की तैनाती कर दी गई है। ईओ का कार्य मैं स्वयं देख रहा हूं। किसी भी तरह से कोई काम प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।
- सत्यप्रकाश, एडीएम प्रशासन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।