पहले की समलैगिंग जोड़े ने शादी, धमकाकर रूपये हड़पे
Etah News - एक समलैंगिक जोड़े ने मंदिर में शादी की और उसके बाद अधिवक्ता के माध्यम से कागजात तैयार किए। आरोपी ने पीड़ित से पैसे हड़पने का आरोप लगाया है और 13 सितंबर को पीड़ित की पिटाई भी की। पीड़ित ने एसएसपी...
मंदिर में जाकर समलैंगिग जोड़े ने शादी कर ली और बाद में अधिवक्ता के माध्यम से भी कागज तैयार करा ली। आरोप है कि इस दौरान युवक ने प्लाट बिकवाIकर रूपये भी हड़प लिए। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में शिकायत की है। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी पीड़ित ने शिकायत करते हुए बताया कि थाना मिरहची के एक गांव निवासी युवक के साथ कुछ साल पहले मधुर संबंध थे। आरोपी ने झांसा देकर मंदिर में ले जाकर शादी की। अधिवक्ता के माध्यम से भी शादी के कागजात तैयार कर लिए। आरोप है कि आरोपी ने दो लोगों के साथ मिलकर लाखों रूपये हड़प लिए और घर से निकाल दिया है। आरोप है कि 13 सितंबर को पिटाई कर घर से निकाल दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई न होने पर शनिवार को एसएसपी से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।