Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाSaints caught looting millions of farmers in Etah

एटा में किसानों का लाखों का चूना लगाने वाला संन्यासी पकड़ा

किसान का लाखों रुपये का धान खरीदने के बाद युवक संन्यासी बन गया। रुपये लेने किसान पहुंचे। पत्नी ने किसानों के खिलाफ ही शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने युवक को हाथरस क्षेत्र से पकड़ लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 3 July 2020 10:22 PM
share Share

किसान का लाखों रुपये का धान खरीदने के बाद युवक संन्यासी बन गया। रुपये लेने किसान पहुंचे। पत्नी ने किसानों के खिलाफ ही शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने युवक को हाथरस क्षेत्र से पकड़ लिया है।

थाना अवागढ़ के गांव चुरथरा निवासी एक व्यक्ति ने दो साल पूर्व एका क्षेत्र के कई किसानों से दो लाख से अधिक का धान खरीदा था। उस समय रुपये नहीं दिए थे। किसान रुपये लेने पहुंचे। युवक लापता हो गया।

किसान बार-बार उसके घर आने लगे। युवक की पत्नी ने आगरा में पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर फिरोजाबाद पुलिस ने जांच की। बताया जा रहा है कि युवक हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में एक मंदिर में संन्यासी बना हुआ बैठा हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने पहचान लिया और अपने साथ अवागढ़ ले आए। बताया जा रहा युवक को अवागढ़ पुलिस को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें