एटा में किसानों का लाखों का चूना लगाने वाला संन्यासी पकड़ा
किसान का लाखों रुपये का धान खरीदने के बाद युवक संन्यासी बन गया। रुपये लेने किसान पहुंचे। पत्नी ने किसानों के खिलाफ ही शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने युवक को हाथरस क्षेत्र से पकड़ लिया...
किसान का लाखों रुपये का धान खरीदने के बाद युवक संन्यासी बन गया। रुपये लेने किसान पहुंचे। पत्नी ने किसानों के खिलाफ ही शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने युवक को हाथरस क्षेत्र से पकड़ लिया है।
थाना अवागढ़ के गांव चुरथरा निवासी एक व्यक्ति ने दो साल पूर्व एका क्षेत्र के कई किसानों से दो लाख से अधिक का धान खरीदा था। उस समय रुपये नहीं दिए थे। किसान रुपये लेने पहुंचे। युवक लापता हो गया।
किसान बार-बार उसके घर आने लगे। युवक की पत्नी ने आगरा में पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर फिरोजाबाद पुलिस ने जांच की। बताया जा रहा है कि युवक हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में एक मंदिर में संन्यासी बना हुआ बैठा हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने पहचान लिया और अपने साथ अवागढ़ ले आए। बताया जा रहा युवक को अवागढ़ पुलिस को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।