ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के लिए खाली रहा वित्तीय वर्ष 2024-25
Etah News - ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोई नई सड़क नहीं बनाई। इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बजट का न मिलना रहा। इस वर्ष विभाग ने केवल तीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों...

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के लिए वित्तीय 2024-25 खाली रहा। पूरे वित्तीय वर्ष में इस विभाग ने कोई सड़क नहीं बनाई। इसका मुख्य कारण शासन से किसी भी नई सड़क निर्माण के लिए बजट नहीं मिला। पूरे वित्तीय वर्ष में विभाग ने मात्र तीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया है। शुक्रवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एई अनुज शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के अंदर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के माध्यम से कोई भी नई सड़क नहीं बनाई गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में किसी भी नई सड़क के निर्माण के लिए इस वित्तीय वर्ष में बजट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभाग के माध्यम से शीतलपुर, अवागढ़ और मारहरा ब्लॉक में कुल 12 करोड़ 53 लाख 67 हजार रुपये के बजट से तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है।
28 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना 4.0 के तहत वर्ष 2024 से 2029 तक जिले के ऐसे सभी मजरों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाना है, जो 500 मीटर की परिधि में किसी भी सड़क से नहीं जुड़े हैं, लेकिन इस योजना के तहत अभी सभी मजरों का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी। इसके बाद सड़कों के प्रस्ताव भेजे जाएंगे, मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर शासन को जाएगी, फिर बजट मिलेगा और मजरों की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।