Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRural Bank Server Down for Six Days Causes Major Issues for Customers

आर्यावत ग्रामीण बैंक में कनेक्टिविटी नहीं मिलने से खाताधारक रहे परेशान

Etah News - आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पिछले छह दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण खाताधारकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग लंबी लाइनों में खड़े होकर भी बिना लेनदेन किए घर लौट रहे हैं। किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 13 Dec 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

नगर की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में छह दिन से सर्वर न आना खाताधारकों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। ग्रामीण इलाकों से लेनदेन, अन्य कामकाज कराने के लिए बैंक आने वाले लोगों को दिनभर लाइन में खड़े होकर खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है। कस्बा में मोहल्ला राधाकृष्ण स्थित आर्यावर्त बैंक में खाताधारकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्या नेटवर्क कनेक्टिविटी न आने की है। बैंक में सर्वर डाउन होने से बाजार में खाद बीज खरीदने के लिए आने वाले किसानों को कैश नहीं मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता इन दिनों बैंक में अधिक पहुंच रहे हैं। कई उन किसानों के खाते बैंक में हैं, जिन्होंने खरीदी केंद्रों पर अपनी फसल को बेचा है। उपज का पैसा खाते में पहुंच गया है। किसानों की जेब तक इसलिए नहीं पहुंच पा रहा है। बैंक के सर्वर डाउन हैं। इसके अलावा बैंक पासबुक, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन, कैश, नया खाता के लिए लोग बैंक में आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं।

लगातार छह दिनों से बैंक में आ रहे हैं, सर्वर डाउन होने के चलते कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों के परिजनों को है जो उपचार हेतु बैंक में रुपए निकालने के लिए आते हैं लेकिन खाली हाथ लौट जाते है।-प्रवीन सक्सेना, खाताधारक, आर्यावर्त बैंक अलीगंज (एटा)

खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज जमा कर दिए गए। तीन दिन से लगातार बैंक के चक्कर काट रहे हैं। खाता नहीं खुल पा रहा है। बैंक कर्मचारी सर्वर डाउन बताकर अगले दिन आने के लिए बोल देते हैं।-रक्षपाल सिंह, किसान, अलीगंज (एटा)

एक हफ्ते से ज्यादा सर्वर डाउन की समस्या आ रही है। बीच-बीच में सर्वर आ जाते हैं। बीएसएनएल अधिकारियों को कंप्लेंट दी है। जल्द ही सर्वर डाउन की समस्या का समाधान करने के लिए बोल दिया है। अगर कोई आवश्यक कार्य होता है तो आर्यावर्त बैंक अमरोली जाना पड़ता है।-गौरव कुमार, बैंक मैनेजर, अलीगंज (एटा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें