सोरों के पंचकोसी परिक्रमा को आरएसएस ने बांटी जिम्मेदारी
सोरों की पंचकोसी परिक्रमा को लेकर आरएसएस की बैठक में जिम्मेदारियां बांटी गईं। विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। बैठक में महिला और पुरुष सम्मेलन की कार्यकारिणी बनाई गई है। हिन्दू समाज के सभी वर्गों...
सोरों की पंचकोसी परिक्रमा को लेकर आरएसएस की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परिक्रमा में हिस्सा लेने के लिए जिम्मेदारियां बांटी गई। परिक्रमा की व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा आयोग के सदस्य डा. राधाकृष्ण ने कहा कि इस बार जो पंचकोसी परिक्रमा होगी। उसको लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। इसमें महिला सम्मेलन, पुरुष सम्मेलन की कार्यकारिणी गठित की गई हैं।
हिन्दू समाज के हर वर्ग, सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल, भाजपा, आरएसएस के सभी संगठनों को परिक्रमा मार्ग का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, संस्कार भारती, विश्व हिन्दू परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, उद्योग भारती, किसान यूनियन आदि संगठनों ने भाग लिया है। बैठक में राज्य महिला आयोग सदस्य डा. रेनू गौड, सदस्य पिछड़ा आयोग सदस्य महेन्द्र सिंह राना, पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, उमाकांत तिवारी, जिला कार्यवाह संजीव पांडेय, सह जिला कार्यवाह गिरीश, नगर कार्यवाह वीरेन्द्र गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, आदित्य मिश्रा एडवोकेट, प्रदीप रघुनंदन, प्रवीन उपाध्याय, पंकज चौहान, प्रदीप भामाशाह, विनीत भारद्वाज, विवेक वशिष्ठ सहित तमाम लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।