Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRobbery Incident in Tundla Police File Case Against Unknown Assailants

गाडी में बैठाकर लूट करने वालों के खिलाफ मुकदमा

Etah News - टूंडला से बसुंधरा जाते समय धीरेंद्र सिंह चौहान के साथ ईको सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने उसे तमंचे के बल पर धमकाकर उसके बैग, सोने की ज्वेलरी और पैसे लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 12 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
गाडी में बैठाकर लूट करने वालों के खिलाफ मुकदमा

टूंडला से बसुंधरा के लिए आते समय ईको सवार बदमाशों की ओर से हुई लूट के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव बसुंधरा निवासी धीरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र रामेश्वर सिंह की तहरीर पर थाना सकरौली में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें अज्ञात ईओ सवार बदमाशों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस इन लुटेरों की तलाश कर रही है। मालूम हो कि धीरेंद्र सिंह के घर पर 14 मई से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के शनिवार की शाम दिल्ली से अपने घर जाने के लिए टूण्डला आए। रात में करीब ढाई बजे टूण्डला से अपने गांव जाने के लिए एक इको गाड़ी में बैठ गए।

एटा जाने की कहकर बैठाने वाली ईको गाड़ी जैसे ही रजावली चौराहा से जलेसर रोड की तरफ मुड़ी तो धीरेंद्र ने इसका विरोध किया। तभी गाड़ी बैठे चार लोगों में से दो लोगों ने उसे दबोच लिया और सीने पर तमंचा रख दिया। गांव सकरौली मे आगे धर्मपुर चौराहे के पास एक पानी भरे बाजरा के खेत मे धीरेन्द्र को तमंचे के बल पर अंदर घुसा दिया। गाड़ी में रखे उसके दो बैग व एक खाटू श्याम की बड़ी मूर्ती, जेब में रखे 1900 रुपये व बैगों में रखी सोने की दो चैन, एक मंगल सूत्र, सात अंगूठी, मोबाइल, कपड़े लूट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें