शादी के दौरान लूटे छह लाख, दो माह बाद रिपोर्ट दर्ज
Etah News - करीब दो महीने पहले जलेसर में एक शादी के दौरान लुटेरों ने पीड़ित के हाथ से रुपये से भरा बैग लूट लिया। शिकायत के बावजूद जलेसर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अंततः उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद...
करीब दो महीने पहले शादी के दौरान गेस्ट हाउस के बाहर से लुटेरे रूपये से भरा बैग लूट ले गए। मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जलेसर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मामले को लटकाए रखा। मामले में अब आकर पीड़ित की तहरीर पर लुटेरें के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। जिला फिरोजाबाद थाना रजावली के गांव मिलिक निवासी वीरेन्द्र पाल सिंह ने कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 22 नवंबर को बेटी की शादी थी और हाथरस से बरात आई थी। सादाबाद रोड जलेसर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी हो रही थी। पीड़ित के अनुसार में करीब 11 बजे बारात चढ़ने के बाद बैग लेकर सड़क किनारे खड़े हुए थे और बरातियों, रिश्तेदारों को अंदर भेज रहे थे।
बताया जा रहा है कि इतने में एक युवक आया और पीड़ित के हाथ से बैग छींनकर भाग गया। जानकारी होने के बाद कुछ लोगों ने पीछा भी किया। अंधेरा होने के कारण लुटेरा भागने में सफल रहा। पीड़ित के अनुसार बैग में छह लाख रूपये रखे हुए थे। मामले की जानकारी जलेसर पुलिस को दी गई। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उच्चाधिकारियों के पास जाने और थाने के कई बार चक्कर लगाने के बाद मामले में अब आकर रिपोर्ट दर्ज हुई है। जलेसर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के घरवालें पुलिस, सिफारिस भी नहीं मानी
बताया जा रहा है कि पीड़ित के घर से एक सदस्य पुलिस में भी है। उन्होने भी कार्रवाई को लेकर जलेसर पुलिस से कहा था। उसके बाद भी जलेसर पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।